Instagram par apna account kaise banaye in hindi | How to create account on inastagram in hindi
Instagram par apna account kaise banaye | How to create account on inastagram
sign up instagram account | create instagram account on pc | instagram sign up with facebook | instagram sign up page | instagram sign up without app | instagram sign up for android | instagram sign up pc | instagram log out
नमस्कार दोस्तों kaisekaren,com में आप सभी का स्वागत है और आज हम बात करने वाले हैं कि instagram पर अपना अकाउंट कैसे create करें ? कई बार दोस्तों कुछ ऐसी pic होते हैं जिन्हें हम चाहते हैं कि पूरी दुनिया उसे देखें | जैसे की कोई कॉमेडी पिक होती है या फिर कोई जरूरी काम से related कोई पिक होती है या कोई वो कोई वॉलपेपर हो सकता है कोई और pic हो सकती हैं जो आप इंटरनेट पर शेयर करना चाहते हैं तो आप वो इंस्टाग्राम के जरिए कर सकते हैं | दोस्तों यह सब आप Facebook पर भी कर सकते हैं लेकिन अगर आप अपना अकाउंट instagram पर बनाना चाहते हैं तो उस पर भी आप यह काम कर सकते हैं | जैसे कि आप सभी जानते हैं कि जैसे हम twitter (दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की twitter पर account कैसे बनाये तो यहां पर क्लिक कीजिये | ) पर अपना अकाउंट create करते हैं Facebook और Gmail पर अकाउंट बनाते हैं उसी तरह हम इंस्ट्राग्राम पर भी अपना अकाउंट बना सकते हैं जैसे Facebook, twitter और Gmail पॉपुलर हैं उसी तरह instagram भी आज के टाइम में पॉपुलर हो रहा है | जैसे Facebook पर हम लोग चैट कर सकते हैं, अपनी कोई फोटो शेयर भी कर सकते हैं, Facebook पर आप लोग अपनी वीडियो भी शेयर कर सकते हैं Facebook पर प्रोफाइल पिक में आप अपनी फोटो लगा सकते हैं और Twitter में भी आप profile pic में अपनी फोटो लगा सकते हैं और Gmail पर आप कोई भी मेल सेंड कर सकते हैं लेकिन Gmail पर आप अपनी प्रोफाइल pic नही लगा सकते और न ही अपनी कोई विडियो शेयर कर सकते है | उसी तरह instagram भी आपको यह allow करता है की आप अपनी फोटो प्रोफाइल पिक पर लगा सकते हैं | दोस्तो instagram इन सबसे पहले आया था | लेकिन उन दिनों ये उतना पोपुलर नही हुआ जितना की facebook, twitter, और gmail हुए थे | लेकिन इन दिनों में instagram ज्यादा पॉपुलर हो रहा है | दोस्तों twitter पर आप लोग अपनी पिक वगैरह भी डाल सकते हैं कोई वीडियो भी डाल सकते हैं | तो दोस्तों इसी तरह instagram भी एक ऐप है और उस पर भी आप लोग अकाउंट बना सकते हैं | instagram पर हम लोग चैट नहीं कर सकते उस पर सिर्फ आप लोग अपनी पिक शेयर कर सकते हैं अगर आप चाहते हो कि आपकी कोई पिक वायरल हो तो वो pic आप इंस्टाग्राम पर डाल सकते हैं | दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं instagram पर अकाउंट कैसे बनाएं ? दोस्तों यह कोई मुश्किल काम नहीं है हम आपको कुछ स्टेप बताएंगे आप उन्हें फॉलो कीजिये और सीख लीजिए instagram पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
1. Visit instagram in google play store :-
दोस्तों सबसे पहले आपको Google Play store में विजिट करना है और उसमें आपको instagram नाम के ऐप को search करना है | जैसे ही आप google play store ओपन करेंगे उसमें आपको instagram टाइप करना है | आपके सामने बहुत से ऐप दिखाए जायेंगे |2. Click on install :-
दोस्तों जैसे ही आप Google Play store में instagram लिखेंगे नीचे आपको ऑप्शन दिया होगा install का आपको उस पर क्लिक करना है |3. Click on accept :-
install पर क्लिक करने के बाद आपके सामने option दिया होगा accept (एक्सेप्ट) का आपको उस पर क्लिक करना है | जैसे ही आप इंस्टॉल पर क्लिक करेंगे instagram (इंस्टाग्राम) आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल होना स्टार्ट हो जाएगा |4. Click on open :-
instagram install होने के बाद आपके सामने ऑप्शन दिया होगा open (ओपन) का अब आपको उस पर क्लिक करना है | जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे आपका app ओपन हो जाएगा मतलब instagram(इंस्टाग्राम) ओपन हो जाएगा |5. Choose given option :-
अब आपके सामने बहुत से ऑप्शन दिए होंगे कि आप किसे यूज़ करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं | आप अपना अकाउंट Facebook का अकाउंट यूज करके बनाना चाहते हैं या फिर ईमेल और फोन नंबर यूज करके बनाना चाहते हैं आप जिस की हेल्प से अपना अकाउंट create करना चाहते हैं वहां से सेलेक्ट कर लीजिए | अगर आप फेसबुक का यूज़ करके अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो आपका फेसबुक instagram के साथ integrate हो जायेगा | दोस्तों जहा तक हो सके आप अपना अकाउंट फेसबुक का यूज़ करके न बनाये | इससे आपको बाद में प्रॉब्लम हो सकती है |6. Click on phone number and email :-
मै अपना अकाउंट email का यूज़ करके बनाना चाहता हु तो मै click कर लेता हु phone number and email option पर |7. Click on email and enter your email address :-
दोस्तों अगर आप अपना अकाउंट Facebook का यूज़ करके नहीं बनाना चाहते है तो आप नीचे दिए ऑप्शन ईमेल और फोन नंबर पर क्लिक कर लीजिए | इस पर क्लिक करने के बाद आपको आप्शन दिया होगा phone और email का अब आप इसमें से email पर क्लिक कर लीजिये | और अपना ईमेल एड्रेस एंटर कर लीजिये |
अगर आप अपना अकाउंट फ़ोन नंबर से बनाना चाहते है तो फ़ोन पर क्लिक कर लीजिये जैसे ही आप फ़ोन पर क्लिक करेंगे आपको फोन नंबर पूछा जाएगा अब आप दिए गए बॉक्स में अपना फोन नंबर एंटर कर लीजिए |
8. Click on next :-
दोस्तों email या phone नंबर या फेसबुक एड्रेस enter करने के बाद आपको नीचे दिए गए next बटन पर क्लिक करना है |9. enter full name and password :-
next पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका full name ( फुल नेम ) एंड password पूछा जायेगा | अब दोस्तों आपको दिए गये बॉक्स को फिल करना है |- Full name : दोस्तों इस बॉक्स में आप अपना full name enter कर लीजिए| जिस नाम से आप अपना अकाउंट क्रिएट करना चाहते है |
- Password : दोस्तों इस बॉक्स में आप पासवर्ड एंटर कर दीजिए | दोस्तों पासवर्ड एसा होना चाहिए जो आपको याद रह जाये पर कोई another person उसे एक्सेस न कर सके |
10. Click on next :-
full name (फुल नेम) और password (पासवर्ड) इंटर करने के बाद आपको next पर क्लिक करना है |अब आपके सामने जो विंडो open हुई है उसमें आपको message दिया होगा कि आपका यूजर नेम क्रिएट हो चुका है और उसमें आपको next पर क्लिक कर देना है |
11. Click on skip or click on connect to facebook friend :-
आप यहां पर skip करना चाहे तो कर सकते हैं और अगर आप अपने फेसबुक के फ्रेंड को ऐड करना चाहते हैं तो कनेक्ट टू Facebook पर क्लिक कर लीजिए | इससे आपकी फेसबुक में जितने भी फ्रेंड ऐड है वो सभी आपके instagram पर भी ऐड हो जायेंगे |दोस्तों अब आपको अपने उन फ्रेंड्स के नंबर दिखाए जाएंगे जो आपके साथ फॉलो हो चुके हैं मतलब जिनका इंस्टाग्राम पर अकाउंट है और आपके पास वह नंबर है तो वह आपके पास फॉलो हो जाएंगे अगर आप अपने कांटेक्ट से किसी और को फॉलो करना चाहते हैं तो वह आप कर सकते हैं |
दोस्तों अगर आप प्रोफाइल पिक नहीं लगाना चाहते हैं तो skip पर क्लिक कर सकते हैं | अब आपका अकाउंट क्रिएट हो चुका है आप अपनी फोटो इंटरनेट पर शेयर कर सकते हैं दोस्तों आप इंस्टाग्राम पर चैट नहीं कर सकते सिर्फ अपनी फोटो शेयर ही कर सकते हैं
12. Click on follow all :-
अपने सभी दोस्तों को फॉलो करने के लिए आप इस पर क्लिक कर लीजिए अब आपके अकाउंट में वह सभी फ्रेंड सेव हो जाएंगे जिनके नंबर आपके पास है क्लिक ऑन नेक्स्ट अगर आप अपने सभी फ्रेंड्स को follow करना चाहते हैं | अगर किसी पर्टिकुलर को करना चाहते हैं तो यह करने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर लीजिए next पर क्लिक करने के बाद आपको अगली विंडो पर ले जाया जाएगा |13. Click on profile pic :-
उसमें आपसे प्रोफाइल पिक के बारे में पूछा जाएगा कि आप अपनी प्रोफाइल पिक लगाना चाहते हैं अगर आप लगाना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर लीजिए | और अपनी वो पिक choose कर लीजिये जो आप प्रोफाइल पिक पर लगाना चाहते है |दोस्तों अब आपका अकाउंट instagram पर क्रिएट हो गया है आप instagram यूज़ कर सकते है |
अगर आप सही जानकारी को ढूंढने में सक्षम रहे हैं तो आप हमारी जानकारी को पढ़ने के साथ-साथ इस जानकारी का वीडियो भी नीचे दिए गए वीडियो बॉक्स से देख सकते हैं इस वीडियो में हमने बहुत ही सरल तरीके से आपकी सहायता करने की कोशिश की है तो दोस्तों नीचे दिए वीडियो लिंक पर क्लिक करके आप इस वीडियो को देख सकते हैं और अपनी इच्छित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अगर आपको हमारी ऊपर दी जानकारी अच्छी लगी और आप वह कार्य कर पाए जो कार्य करने के लिए कैसे करें डॉट कॉम से जुड़े थे तो हमें नीचे दिए लाल कलर के बटन पर क्लिक कर कर सब्सक्राइब कर लीजिए और ब्लू कलर के लाइक बटन पर क्लिक करके हमें फेसबुक पर फॉलो भी कर लीजिए ताकि इस तरह की खास जानकारियां आप तक बिना किसी खर्च के पहुंची रहे सब्सक्राइब करने का आप का कोई शुल्क नहीं है तो आप इसे सब्सक्राइब कर लीजिए अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत इस कार्य को करने में हो तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट डाल सकते हैं और इसके अलावा अगर आपको किसी कार्य को करने में किसी तरह की दिक्कत हो रही हो और अगर हम आपकी सहायता कर पाए तो हमें बहुत अच्छा लगेगा तो आप इस बारे में भी अपना कमेंट नीचे डाल सकते हैं और हो रही परेशानी के बारे में हमसे अपनी जानकारी साझा कर सकते हैं अगर आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ साझा करना चाहते हैं तो नीचे दिए शेयर बटन से इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजिएगा | बने रहे हमारे साथ और सीखते रहिए कैसे करें आपका बहुत बहुत धंयवाद
No comments: