नई जानकारियां

How to transfer money from online sbh net banking in hindi | sbh se online paisa transfer kaise karen

How to transfer money from online sbh net banking in hindi | sbh se online paisa transfer kaise karen

Sbh net banking se online paisa transfer kaise karen | How to transfer money by sbh net banking Sbh dwara ek account se dusre account me money transfer kaise karen | How to transfer money from one account to another by sbh | Sbh dwara paise transfer kaise karen | dusre account me paise transfer kaise kru 

नमस्कार दोस्तों kaisekaren.com में आप सभी का स्वागत है और आज हम बात करने वाले है  की ऑनलाइन net banking पैसा ट्रान्सफर कैसे करे ? ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर करना बहुत आसान है लेकिन इसके लिए आपके पास sbh का netbanking होना बहुत जरूरी है | अगर आपके पास net banking नही है तो आप यहाँ से जान सकते है की sbh net banking अकाउंट कैसे बनाये ? दोस्तों नेट बैंकिंग होना बहुत जरूरी है क्यूंकि इसके द्वारा हम लोग घर बैठे मोबाइल रिचार्ज कर सकते है , घर बेठे ही पैसे ट्रान्सफर कर सकते है | अगर आपके पास नेट बैंकिंग है तो आपको पैसा ट्रान्सफर करवाने के लिए कही बाहर या बैंक जाने की जरूरत नही है आप लोग घर बेठे भी पैसा ट्रान्सफर कर सकते है | कई बार हम लोग बिजी होते है बैंक जाने का टाइम नही होता या फिर बैंक की छुटी होती है और आपको पैसा ट्रान्सफर करना बहुत जरूरी होता है तो दोस्तों एसे में आप लोग घर बेठे ही पैसे ट्रान्सफर कर सकते है | अगर आपके पास नेट कनेक्शन है और नेट बैंकिंग अकाउंट है तो | पैसा ट्रान्सफर करना कोई मुश्किल नही है ये बहुत आसन है | अभी हम आपको कुछ स्टेप बतायेंगे जिन्हें फॉलो करके आप जान सकते है की ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर कैसे करें ?

1. Visit onlinesbh.com :-

सबसे पहले आपको browser  में visit करना है onlinesbh.com ये visit करने के बाद आपके सामने ओपन होगी sbh साईट | जैसा की pic में दिखाया गया है :-

2. Click on login :-

जब आप onlinesbh.com ओपन करोगे तब जो विंडो ओपन होगी उसमे आपको login पर click करना है| जैसा की pic में दिखाया गया है :-

3. Click on continue to login :-

login पर क्लिक करने के बाद जो विंडो ओपन होगी उसमे right side में आपको continue to login का आप्शन दिया होगा जिस पर आपको क्लिक करना है | जैसा की pic में दिखाया गया है :-

4. Fill username and password :-

दोस्तों continue to login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नई विंडो ओपन होगी | उसमे आपसे आपके पासवर्ड और यूजरनाम के बारे में पुछा जायेगा जैसा की नीचे दिखाया गया है :

  • Username : दोस्तों इस बॉक्स में आपको अपना username भरना है जो आपने net banking अकाउंट बनाते समय enter किया था | तो दोस्तों इसलिए आपका net banking अकाउंट cif नंबर जानने के लिए जरूरी है क्यूंकि cif नंबर जानने के लिए आपको अपना net banking अकाउंट login करना पड़ता है |   
  • Password : दोस्तों इस बॉक्स में आपको अपना वो पासवर्ड enter करना है जो आपने net banking अकाउंट बनाते समय enter किया था |  

5. Click on login :-

Username and password भरने के बाद आपको नीचे दिए login आप्शन पर क्लिक करना है | जैसे ही आप login पर क्लिक करोगे आपको आपके अकाउंट में लॉग इन कर लिया जायेगा | इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी | जैसा की नीचे पिक में दिखाया गया है |

6. Click on payment/transfer :-

जैसे ही आप लॉग इन पर क्लिक करोगे आपके सामने आपका net banking अकाउंट ओपन हो जायेगा | अब आपको भारतीय स्टेट बैंक लिखा मिलेगा लेफ्ट साइड में उपर की तरफ लिखा होगा उसके नीचे एक ब्लू कलर की पट्टी है उसके नीचे एक वाइट पट्टी दी होगी उसमे आपको 2nd नंबर पर लिखा मिलेगा payment/transfer उस पर क्लिक करना है | जैसा की नीचे pic में दिखाया गया है :

7. Click on quick transfer new :-

जैसे ही आप क्लिक करोगे payment/transfer पर आपके सामने नई विंडो ओपन होगी और उसमे आपको बहुत से आप्शन दिखाए होंगे उनमे आपको नीचे आप्शन मिलेगा quick transfer new का जिसमे new आपको flush करता मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है | जैसा की नीचे पिक में दिखाया गया है :

8. Fill the given boxes :-

जैसे ही आप क्लिक करोगे quick transfer new पर आपके सामने नई विंडो ओपन होगी उसमे आपको बहुत सी information पूछी जाएगी जो आपको enter करनी है और कुछ एक आपके अकाउंट से related इनफार्मेशन दी होगी | जैसा की नीचे pic में दिखाया गया है :

  • Beneficiary name : इस बॉक्स में आपको उसका नाम enter करना है जिसे आप पैसा सेंड कर रहे हो  |
  • Beneficiary account number : यहा आपको उसका अकाउंट नंबर enter करना है जिसे आप पैसे सेंड कर रहे हो | अकाउंट नंबर enter करते समय थोडा ध्यान रखे की अकाउंट नंबर बिलकुल सही होना चाहिए वरना आपके पैसे किसी और के अकाउंट में ट्रान्सफर हो जायेंगे |  
  • Payment option : () Within sbh () इसमें आपको  within sbh के साथ जो बॉक्स दिया हुआ है उसका मतलब है की आपका अकाउंट कोन से बैंक में है | मतलब की आप जिस अकाउंट से पैसे ट्रान्सफर कर रहे है क्या वो sbh से है अगर sbh से है तो within sbh के आगे वाले बॉक्स में टिक करना है otherwise पीछे वाले में टिक करना है |  
  • Amount : इस बॉक्स में आपको वो अमाउंट enter करनी है जितनी आप सेंड करना चाहते हो | अगर आप 100 rupees सेंड करना चाहते हो तो 100 इंटर कर दीजिये | जितने भी आप चाहो उतना सेंड कर सकते हो | लेकिन इसकी लिमिट है की आप 5000 से ज्यादा एक बार में सेंड नही कर सकते |  
  • purpose : इस बॉक्स में आपको dropdown box दिया होगा और उसमे आपको बताना है की आप किस purpose से पैसे सेंड करना चाहते हो | जो भी आपका purpose है वो select कर लीजिये | 
  • I accept term and condition :  इस बॉक्स को आपको टिक करना है | इसका मतलब है की जो भी term and condition है उसे आप accept करते है |      

9. Click on submit :-

सभी दिए गये बॉक्सेस को फिल करने के बाद आपको दिए गये submit आप्शन पर क्लिक करना है | दोस्तों submit पर क्लिक करने से पहले आप beneficiary account number दोबारा से जाँच ले और उसके बाद submit पर क्लिक करे |

10. Click on confirm :-

जब आप submit पर क्लिक करोगे तब आपके सामने नई विंडो ओपन होगी और उसमे आपको दोबारा से वही इनफार्मेशन दिखाई होगी जो आपने बॉक्स में फिल किया था | इसमें आपको सभी बॉक्सेस को दोबारा से चेक करने है की सही है या नही अगर सही है तो आपको confirm पर क्लिक करना है |

11. Click on logout :-

जैसे ही आप confirm पर क्लिक करोगे तब आपके सामने दिखाया जायेगा की जो आपने बैलेंस सेंड किया था वो उस अकाउंट पर पहुंच गया है और आपके बैलेंस में से वो अमाउंट deduct कर लिया जायेगा और आपको available बैलेंस दिखाया जायेगा | तो दोस्तों अब आपको logout पर क्लिक करना है अगर आप अपने अकाउंट से लॉगआउट होना चाहते हो तो | राईट साइड में उपर आपको logout का आप्शन दिया होगा |
        


अगर आप सही जानकारी को ढूंढने में सक्षम रहे हैं तो आप हमारी जानकारी को पढ़ने के साथ-साथ इस जानकारी का वीडियो भी नीचे दिए गए वीडियो बॉक्स से देख सकते हैं इस वीडियो में हमने बहुत ही सरल तरीके से आपकी सहायता करने की कोशिश की है तो दोस्तों नीचे दिए वीडियो लिंक पर क्लिक करके आप इस वीडियो को देख सकते हैं और अपनी इच्छित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अगर आपको हमारी ऊपर दी जानकारी अच्छी लगी और आप वह कार्य कर पाए जो कार्य करने के लिए कैसे करें डॉट कॉम से जुड़े थे तो हमें नीचे दिए लाल कलर के बटन पर क्लिक कर कर सब्सक्राइब कर लीजिए और ब्लू कलर के लाइक बटन पर क्लिक करके हमें फेसबुक पर फॉलो भी कर लीजिए ताकि इस तरह की खास जानकारियां आप तक बिना किसी खर्च के पहुंची रहे सब्सक्राइब करने का आप का कोई शुल्क नहीं है तो आप इसे सब्सक्राइब कर लीजिए अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत इस कार्य को करने में हो तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट डाल सकते हैं और इसके अलावा अगर आपको किसी कार्य को करने में किसी तरह की दिक्कत हो रही हो और अगर हम आपकी सहायता कर पाए तो हमें बहुत अच्छा लगेगा तो आप इस बारे में भी अपना कमेंट नीचे डाल सकते हैं और हो रही परेशानी के बारे में हमसे अपनी जानकारी साझा कर सकते हैं अगर आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ साझा करना चाहते हैं तो नीचे दिए शेयर बटन से इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजिएगा | बने रहे हमारे साथ और सीखते रहिए कैसे करें आपका बहुत बहुत धंयवाद

No comments:

Theme images by fpm. Powered by Blogger.