नई जानकारियां

How to know wifi's password| Wifi ka password kaise jane

How to know wifi's password| Wifi ka password kaise jane in hindi


wifi ka password kaise jaan sakte hai|kaise jane wifi ka password|how to know wifi password|how to find wifi password|wifi ka password bhool jaye to kaise jane


नमस्कार दोस्तों, कैसे करें डॉट कॉम मैं आप सभी का स्वागत है और आज हम बात करने वाले हैं की वाई फाई का पासवर्ड कैसे जाने जो कि बहुत ही आसान है कई बार क्या होता है दोस्तों कि हम हमारे wifi को हमेशा कनेक्ट रखते है जिस वजह से हम लोग हमारा wifi पासवर्ड  भूल जाते है । कई बार हमे हमारी wifi  कनेक्टिविटी किसी को देनी होती है । और कई बार दोस्तो  हम लोग खुद  अपने दोस्त के घर गए होते हैं और  वहां हमें हमारे दोस्त का wifi यूज करना होता है लेकिन हमारे दोस्त को wifi पासवर्ड याद नहीं है तो हम लोग उनका वाईफाई पासवर्ड कैसे जाने ।  तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि वाईफाई का पासवर्ड कैसे जाने जो की बहुत आसान है । हम लोग आपको कुछ स्टेप बताएंगे जिससे आप जान पाओगे की wifi password kaise jane . 

1 Open the wifi icon :- 

open
the wifi icon
सबसे पहले दोस्तों टूलबार पे जो wifi आइकॉन है उसे ओपन कर लीजिये । आपके सामने एक विंडो ओपन होगी । जहां हमारा wifi कनेक्टेड है या डिस्कनेक्टेड वो दिखाया होगा । अगर हमारा wifi डिसकनेक्ट है तो भी हम लोग पासवर्ड जान सकते है । 

2  Right click on connected :-

जब हमारा विंडो ओपन हो जायेगा उसके बाद हमें कनेक्टेड पर राईट क्लिक करना है । इसके बाद हमारे सामने एक नया विंडो ओपन होगा जिसमे disconnect, status ,properties लिखा होगा । 

3 Click on properties :-

right click on connected
connected पर right click करने के बाद हमारे सामने जो विंडो ओपन होगी उसमे properties पर click करना है । जिसके बाद एक नया विंडो open होगा ।जिसमे connection और security tab होगा । 

4 Click on security tab :-

click on security tab
properties पर click करने के बाद जो window open होगा उसमे security tab पर click करना है । 

5 Click on show character :-

click on show character
security tab पर click करने के बाद हमे show characters पर click करना है जिससे की हमारा wifi पासवर्ड हमे show हो जायेगा ।

अगर आप पासवर्ड को show रखना चाहते हो तो Ok पर क्लिक कर दे । और अगर आप पासवर्ड को coded form में रखना चाहते हो तो show characters पर दोबारा क्लिक करे जिससे की हमारा पासवर्ड कोडेड फॉर्म में हो जायेगा और कोई unknown person उसे नही देख पायेगा ।


आज हमने बताया की wifi पासवर्ड कैसे जाने । अगर आपको इससे सम्बंधित कोई और जानकारी जाननी हो तो या कोई प्रॉब्लम हो तो नीचे दिए comment बॉक्स में अपना कमेंट डाले और सीखते रहिये कैसे करें ।        


अगर आप सही जानकारी को ढूंढने में सक्षम रहे हैं तो आप हमारी जानकारी को पढ़ने के साथ-साथ इस जानकारी का वीडियो भी नीचे दिए गए वीडियो बॉक्स से देख सकते हैं इस वीडियो में हमने बहुत ही सरल तरीके से आपकी सहायता करने की कोशिश की है तो दोस्तों नीचे दिए वीडियो लिंक पर क्लिक करके आप इस वीडियो को देख सकते हैं और अपनी इच्छित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अगर आपको हमारी ऊपर दी जानकारी अच्छी लगी और आप वह कार्य कर पाए जो कार्य करने के लिए कैसे करें डॉट कॉम से जुड़े थे तो हमें नीचे दिए लाल कलर के बटन पर क्लिक कर कर सब्सक्राइब कर लीजिए और ब्लू कलर के लाइक बटन पर क्लिक करके हमें फेसबुक पर फॉलो भी कर लीजिए ताकि इस तरह की खास जानकारियां आप तक बिना किसी खर्च के पहुंची रहे सब्सक्राइब करने का आप का कोई शुल्क नहीं है तो आप इसे सब्सक्राइब कर लीजिए अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत इस कार्य को करने में हो तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट डाल सकते हैं और इसके अलावा अगर आपको किसी कार्य को करने में किसी तरह की दिक्कत हो रही हो और अगर हम आपकी सहायता कर पाए तो हमें बहुत अच्छा लगेगा तो आप इस बारे में भी अपना कमेंट नीचे डाल सकते हैं और हो रही परेशानी के बारे में हमसे अपनी जानकारी साझा कर सकते हैं अगर आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ साझा करना चाहते हैं तो नीचे दिए शेयर बटन से इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजिएगा | बने रहे हमारे साथ और सीखते रहिए कैसे करें आपका बहुत बहुत धंयवाद

No comments:

Theme images by fpm. Powered by Blogger.